एक गरीब आदमी की लाइफ स्टाइल और उसके दैनिक क्रियाकलाप।

1. गरीब आदमी की लाइफ स्टाइल l

 एक गरीब आदमी का जीवन बहुत सी परेशानियों से भरा होता है उसे सुबह उठकर अपने और अपने परिवार का पेट भरने का डर रहता है कि आज पता नहीं कोई काम मिलेगा या नहीं आज क्या खाएंगे क्या नहीं खाएंगे बस वह इस बारे में सोचता रहता है उसको दुनियादारी से कोई मतलब नहीं होता उसकी सारी दुनिया अपने बेटे अपने माता पिता वही उसकी सारी दुनिया होती है l

2. उसके दैनिक क्रियाकलाप l

वह सुबह जल्दी उठता है और बस आपने काम करने के लिए डूब जाता है बहुत मेहनत करने के बाद उसे क्या मिलता है थोड़े से पैसे नीचे बसु अपना पेट भर पाता है और अपने परिवार मैं अच्छे से अपना जीवन जीता उसके पास पैसे नहीं है इस दुनिया में पैसे बिना कुछ नहीं है और एक गरीब आदमी की लाइफ बहुत सारी परेशानियों से बड़ी होती है उसको चिंता होती है अपने बच्चों की शादी की अपनी बेटी की दहेज की और बस यही चिंता को साथ रखते हुए वह अपना जीवन बहुत मुश्किल से व्यतीत करता है और फिर शादी के लिए दहेज इनसे मुकाबला करना पड़ता है उसको तो यार इस दुनिया में गरीब होना सबसे बड़ा पाप ह l

Comments